उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव दहेमू के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्कूली बच्चों ने दोनों नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर शिक्षक मनीष कुमार ने बच्चों को दोनों नेताओं के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सब को महान नेताओं के आदर्शो को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षकों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।