उझानी

कोतवाली परिसर में धू धूं कर जले ट्रांसफार्मर में लगे मीटर

Up Namaste

उझानी( बदायूं)। कोतवाली परिसर में लगे ट्रांसफार्मर और मीटरों में केबिल में हुए फाल्ट से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई और पुलिस कर्मियों ने नागरिकों की मदद से मिट्टी तथा पानी डाल कर आग पर काबू पाया।

बुधवार की दोपहर कोतवाली परिसर में विधुत पोलों पर लगे ट्रांसफार्मर तथा मीटरो में अचानक हुए केबिल फाल्ट से आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तब कोतवाली परिसर समेत सड़क पर राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने बिजली महकमा के कमियों तथा नागरिकों की मदद से मिट्टी और पानी डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!