बदायूं। जिले के ब्लाक बिसौली में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। पकड़ा गया सचिन पूर्व प्रधान से किए गए कार्यों के लिए 10 हजार रुपया की रिश्वत मांग रहा था परेशान प्रधान ने एंटी करप्शन टीम से बात कर उसे गिरफ्तार कर दिया।
बिसौली थाना क्षेत्र के गांव बसेई निवासी अखिलेश पाठक ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी कि उसकी पत्नी पूर्व प्रधान रह चुकी है और उसने अपने कार्यकाल के दौरान गांव में मीरा देवी के घर से निशांत के घर तक सीसी रोड डलवाया था इसके अलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय में सीसी रोड एवं कायाकल्प कराया गया था जिसका भुगतान अभी नहीं हो सका है और इसके भुगतान के लिए वह गांव के सचिव विनीत सक्सेना से लगातार अनुरोध कर रहा था लेकिन विनीत सक्सेना उसे ₹10000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।
बताते हैं कि एंटी करप्शन टीम ने शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराई और जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद पीड़ित अखिलेश पाठक को ₹10000 के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी के पास भेजा और जैसे ही उसने बिसौली ब्लाक के कार्यालय के सामने ₹10000 रिश्वत के लिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे लेकर विधिक कार्रवाई के लिए थाना बिनाबर पहुंची और बिनावर पुलिस के हवाले कर दिया। एंटी करप्शन टीम ने सचिव के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पकड़े गए रिश्वत खोर सचिव को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।