उझानी

उझानी में दिल्ली हाईवे पर खेत से पैदल घर जा रहे किसान को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में दिल्ली हाईवे पर खेत से पैदल घर जा रहे एक किसान को तेज गति के वाहन ने रौंद दिया इस हादसे में उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हादसा बुधवार की रात 11 बजे हुआ। गांव हजरतगंज निवासी 50 साल के राजू शर्मा पुत्र महेश शर्मा रात 11 बजे के करीब खेत से पैदल अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान दिल्ली हाईवे पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें राजू शर्मा बुरी तरह से घायल हो गये। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने राजू के परिजनों को सूचना दी जिस पर राजू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

बताते हैं कि परिजन घायल किसान को लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर परिजनों में चीत्कार मच गई। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है पुलिस ने परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!