जनपद बदायूं

सर्पदंश से युवक की मौत, पुलिस ने कराया पीएम

Up Namaste

वजीरगंज,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव सिंगथरा में बीती देर शाम एक युवक को सांप ने काट लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। संर्पदंश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगथरा निवासी लेखराज के 30 वर्षीय पुत्र जयराम मौर्य को अचनाक सांप ने काट लिया। सांप के काटे जाने की जानकारी होने पर परिजनों ने सपेरों को बुलाकर इलाज़ कराया मगर कोई फायदा नही मिला इलाज़ के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया है। युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!