जनपद बदायूं

बदायूं में पांच दिसंबर को परिणय सूत्र बंधन में बधेंगे 475 जोड़े, सभी ब्लाकों में होगा आयोजन

Up Namaste

बदायूं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच दिसंबर को जिले के सभी ब्लॉकों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। शासन स्तर से इसके लिए जिले में कुल 7 सौ जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें से 225 की शादी हो चुकी है। शेष 475 जोड़ों की शादी निर्धारित तिथि पर कराई जाएगी। जिसकी तैयारी समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है।

समाज कल्याण विभाग नगरीय निकय व ब्लाक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित ब्लाक व नगरीय निकाय में आवेदन कर सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि कोरोना के चलते सामूहिक विवाद समारोह बंद चल रहे थे। अब शासन स्तर से फिर से इसकी शुरुआत हो गई है। जिले में सात सौ शादियां कराने का लक्ष्य मिला था। जिसमें 225 की लाभार्थियों की शादी करा दी गई है। अब शेष बचे 475 की शादी कराई जाएगी। बताया कि पांच दिसंबर को पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह के आयोजन होने जा रहे हैं। जिले में भी इसको लेकर तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एससी व ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।

सामूहिक विवाह योजना के है यह है मानक
बदायूं। सामूहिक विवाह पर 51 हजार रुपये मिलता हैए इसमे 35 हजार रुपये लडक़ी के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च किया जाता है। इसकी भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति होती है। इसमें ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये व शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की आय 56460 रुपये होनी चाहिए। शादी के समय बधु की आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। ब्लाक, नगर पंचायत व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना के लिए पात्र आवेदन कर सकते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!