बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने डिप्टी कलेक्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में कम आवेदन प्राप्त करने वाले तथा आवेदन कम फीड कराने वाले एईआरओ की समीक्षा बैठक की।
डीईओ ने बैठक में सहसवान एईआरओ मदन पाल सिंह, महेश सिंह, कृष्ण कुमारी एवं विमलेश कुमार अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। ऐसे 14 एईआरओ जिनकी स्थिति ठीक न होने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सभी को कड़े निर्देश दिर कि जिन बूथों पर कम आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां बीएलओ को पुनः भेज कर आवेदन प्राप्त करें। यह भी सुनिश्चित करे कि आवेदन फीड कराने की गति बढ़ाई जाए। सभी लोग अपना लक्ष्य ध्यान से समझ ले उसी के अनुसार कार्यवाई करे। उन्होंने एसडीएम/ तहसीलदार को निर्देश दिए कि लापरवाह एईआरओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में सुधार लाएं। सभी एईआरओ आबंटित बूथों पर प्राप्त फार्म 6 की शेष संख्या जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें।




