उझानी,(बदायूं)। गत माह जिला बदर किए गए एक अपराधी को आज पुलिस ने उसके घर से बंदी बनाया है। पकड़ा गया अपराधी जिले की सीमा से दूर रहने के बजाय अपने घर में रहने लगा था। पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कछला के वार्ड नम्बर एक निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुुत्र रोशनलाल को गत माह न्यायालय के आदेश पर छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। जीतू को कोतवाली पुलिस ने जनपद कासगंज की सीमा में भेज दिया। बताते है कि जितेन्द्र ने कुछ दिन बाद ही पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा बदायूं जनपद की सीमा में प्रवेश कर अपने घर पहुंच गया। बताते है कि पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी अपने घर में रह रहा है इस पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी जहां जिला बदर अपराधी मिल गया। पुलिस ने उसे बंदी बनाने के बाद उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।