जनपद बदायूं

डीएम ने जिला जज, एसएसपी के साथ किया कारागार का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली चाकचैबंद

Up Namaste

बदायूं। जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। कारागार में सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंद पाई गईं। कारागार में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

सोमवार को तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने औचक रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। यहां सामान्य कमियों को जल्द ठीक कराने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पुरुष व महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि कारागार में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और नियमानुसार बंदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत भारतीय भी मौजूद भी रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!