जनपद बदायूं

हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़े गए फर्जी छात्र, पुलिस ने लिया हिरासत में

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेज नगर के एक कालेज में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देते हुए दो फर्जी छात्र पकड़े गए। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है।

ग्राम परवेजनगर में स्थित आरडीएमआर इंटर कॉलेज में आज सोमवार को हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा चल रही थी। आंतरिक सचल दल ने जब दो छात्रों के प्रवेश पत्र चेक किए तो उन्हें शक हुआ। गहन जांच करने पर परीक्षा दे रहे छात्र फर्जी पाए गए। यह जानकारी होते ही केंद्र व्यबस्थापक वीरेश यादव भी कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने पाया कि छात्र अरविंद की जगह रजनेश यादव और छात्र अर्जुन की जगह पुष्पेंद्र यादव परीक्षा दे रहे थे। दोनों फर्जी छात्र ग्राम थानपुर थाना फैजगंज निवासी थे। इस सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों फर्जी छात्रों को हिरासत में ले लिया। देर शाम केंद्र व्यवस्थापक वीरेश यादव की तहरीर पर दोनों फर्जी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!