उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े। जनता दर्शन मे बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, ललितपुर ,बहराइच, मुरादाबाद सहित लगभग एक दर्जन जिलों से लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओें को उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!