जनपद बदायूं

मासूम विजय की कुंडी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में पिता के साथ खेत पर गए एक मासूम बालक खेलते वक्त नलकूप की कुंडी में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया है।

गांव हसनपुर निवासी खेमपाल सोमवार की सुबह लगभग दस बजेे अपने बेटे चार वर्षीय विजय के साथ खेत पर घूमने गए थे। बताते है कि खेत पर पहुंचने के बाद खेमपाल विजय को छोड़ कर शौच को चल गए। बताते है कि इस दौरान मासूम विजय खेलते हुए नलकूप की ओर चला गया और वह नलकूप की कुंडी में किसी तरह गिर गया। बताते हैं कि आसपास किसी के न होने के कारण विजय पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताते है कि शौच कर लौटा खेमपाल ने विजय को न पाकर उसकी खोजबीन की तब उसका शव पानी की कुंडी में पड़ा देख उसके होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगा जिस पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मासूम विजय को पानी से निकाला और उसे जीवित मान कर निजी डाक्टर के यहां ले गए जहां डाक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण विजय का शव खेमपाल के घर ले गए जिसे देख कर परिजन बिलखने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना थाने पर नहीं आई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!