उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी कालेज के जिरौली में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वयं सेविकाओं छात्राओं ने ग्रामीणों को स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल भजने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वंय सेविकाओं ने बच्चों को पेन, पेन्सिल व कॉपी भी बांटी।
एनएसएस शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने ग्रामीणों महिलाओं को शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि वर्तमान समय में अगर प्रगति करनी है तो उन्हें बच्चों को शिक्षित करना होगा। इस अवसर पर छात्राओं ने ग्रामीणों ने उनके बच्चों के बारे में जानकारी ली और स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया साथ ही बच्चों में पेन, पेंसिल और कापियां भी बांटी। कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही प्रगति की ओर बढ़ता है। इस अवसर पर डॉ. सरला शर्मा ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बालक का मूल अधिकार है। शिखा शर्मा ने ’’ हो जाओं तैयार स्कूल चलें हम’ कविता के माध्यम से जन सामान्य में जागरूकता उत्पन्न की।