जनपद बदायूं

जिलाधिकारी दीपारंजन ने किया उद्यमियों को सम्मानित

Up Namaste

बदायूं। उप्र शासन द्वारा औद्योगिक निवेशकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के तहत आज आयोजित एक समारोह में जनपद के उद्यमियों को जिलाधिकारी दीपारंजन ने शाल आदि उड़ा कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की जैस्मिन की मौजूदगी में की।

बदायूं के डीएम परिसर में आयोजित एक समारोह में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े जनपद के एक दर्जन के करीब उधोगपतियों का शाल आदि उड़ा कर उनका सम्मान किया गया। डीएम ने उद्योगियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह नये उद्यमियों को प्रेरित कर नई इकाईयों की स्थापना कराये ताकि जनपद का और अधिक विकास हो सके तथा लोगों का रोजगार मिल सके। इस अवसर पर नगर विधायक द्वारा उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गयी। जनपद में औद्योगिक माहौल सुधर रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!