उझानी

कादरचौक के गांव बमनौसी और भमुइया में अमृत सरोवर पर मनाया गया आजादी का 75 वर्ष

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। आजादी का 75 वें अमृत महोत्सव पर कादरचौक के गांव बमनौसी और भमुइया में गांव के अमृत सरोवर पर ग्रामीणों के साथ अतिथियों ने ध्वजारोहण किया और देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों को नमन किया। गांवों के अमृत सरोवर को सुन्दर तरीके से सजा कर झील का रूप दिया गया।

गांव बमनौसी स्थित अमृत सरोवर पर अतिथि पूर्व प्रधान विद्यम सिंह के साथ पहुंचे बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सब शहीदों की वजह से ही खुली हवा में सांस लेकर विकास के पथ पर चल रहे हैं। गांव भमुइया में पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने गांव के अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रागान के उपरांत शहीदों को याद किया। श्री शाक्य ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम योगी ने गांवों के विकास के जो योजनाएं लागू की थी उससे सत्त विकास देखने को मिला है और ग्रामीण अंचल अमृत सरोवरों से ग्रामीण पर्यटक के रूप में उभर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी नीरज माहेश्वरी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है हर हिंदुस्तानी का अभिमान है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख वीरेन्द्र राजपूत, शिव कुमार एडीओ पंचायत ,सेवा राम कश्यप, ग्राम प्रधान जीशान दौलत अली ,पूर्व प्रधान पंकज मिश्रा राजू कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, श्रीमती गुलबहार सचिव, नीरज माहेश्वरी, गगन माहेश्वरी, राजू चौहान अंकित शर्मा, अंकित शर्मा,राजीव राठौर, नन्हे राठौर, ऋषिपाल राठौर दीपक सिसोदिया, महेंद्र सिसोदिया, झरगद चौहान बलवीर राठौर, नियाज़ मोहम्मद, अनीश अहमद, यासीन, गामा, आमीन मोहम्मद, मुस्ताक शाह, अशफाक हसीन अहमद, शालीम, रिजवान आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!