उझानी,(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल (पी.जी.) कालेज में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह महाविद्यालय प्रांगण में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर सचिव सदस्य, निदेशक, प्राचार्य, प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा गगन भेदी नारों के साथ भारत माता की जय-जयकार की गई।
प्रभात फेरी के उपरान्त प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ, डा. त्रिवेन्द्रम सिंह, प्रो शिशुपाल सिंह समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।