उझानी

उझानी में घरेलू कलह से तंग आए युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर दी जान, परिजन हुए बेसुध

उझानी,(बदायूं)। घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने आज सुबह कासगंज जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। रेल कर्मियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना पर परिजन बेसुध हो गए हैं।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बितरोई निवासी रामेश्वर के 20 वर्षीय पुत्र आशीष ने बुधवार की सुबह लगभग पौने दस बजे उझानी कासगंज रेलमार्ग बरेली से कासगंज जा रही रेलगाड़ी के आगे कछला हाल्ट से कुछ दूर पहले पुल (कुण्डा) के पास कूद कर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि युवक के रेलगाड़ी के आगे कूदने पर चालक ने गाड़ी रोक ली और फिर गार्ड ने शव को रेलगाड़ी में रखवा कर कछला गंगाघाट हाल्ट पर शव को उतार कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चर्चाओं को माने तो युवक घरेलू कलह से परेशान था और एक दिन पूर्व ही उसकी ससुराल पक्ष के लोगों से कहासुनी भी हुई जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!