उझानी

धार्मिक भजनों पर जमकर थिरके गणेश भक्त

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। गणेश उत्सव में सुनाई जा रही गाथाओं और फिर विध्नहर्ता के गुणगान भजनों के कारण नगर का वातावरण धर्ममय हो गया है। गंजशहीदा इलाके में विराजमान गणपति को मनाने के लिए कलाकारों द्वारा आयोजित भजन संध्या में मौजूद गणेश भक्त भाव विभोर होकर जमकर थिरके।

मां शारदे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संचालित भजन संध्या में हरदोई के कलाकार विशाल राज और उझानी के राजेश राज ने प्रथम पूज्यनीय विध्नहर्ता श्री गणेश का भजनों द्वारा गुणगान कर मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने श्री गणेश के अलावा प्रभु श्री श्याम एवं राधारानी का भी गुणगान कर भक्तों को भाव विभोर होकर थिरकने को विवश कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!