उझानी

उझानी में चोरों की दहशतः ई रिक्शा शोरूम और धर्मकांटा को बना निशाना लाखों का माल ले उड़े

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से पूरा उझानी क्षेत्र दहल कर रह गया है। चोर वारदात दर वारदात अंजाम देकर लोगों को बर्बाद करने में लगे हुए है और पुलिस है कि चोरों को पकड़ने के बजाय कमाऊ नीति में लगी हुई है। नगर के बाइपास हाइवे स्थित ई रिक्शा शोरूम और धर्मकांटा पर बीती रात धावा बोल कर एक नया ई रिक्शा और नकदी समेत लाखों का माल समेट लिया और फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामियों को चोरी की वारदात की जानकारी हुई तब उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

बदायूं शहर के नगला शर्की निवासी शरद राठौर का बाइपास हाइवे पर ई रिक्शा का शोरूम है वही उनके पास राठौर धर्मकांटा है। बीती रात चारों ने दोनों प्रतिष्ठानों को निशाना बना डाला। चोरों ने सबसे पहले राठौर धर्मकांटा की दुकान के पीछे से सीढ़ी लगा कर ऊपर चढ़ने के बाद जीने की दीवार तोड़ दी और दुकान के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी आठ से 10 हजार की नकदी चोरी करने के बाद तीन बड़े बैटरा और एक इंवर्टर भी चोरी कर लिया। धर्मकांटा के मालिक मुकेश राठौर ने बताया कि चोरों ने धर्मकांटा से लगभग एक लाख का माल समेट लिया है। श्री राठौर ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि चोरों ने गत वर्ष सितम्बर में ही उनके धर्मकांटे पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों का माल समेट लिया था जिसका खुलासा पुलिस आज तक न कर सकी है।
चोरों ने यही तरीका ई रिक्शा शोरूम पर अपनाया और जीना की दीवार तोड़ने के बाद अंदर घुस कर शोरूम की दीवार तोड़ी फिर शोरूम के शटरों के ताले तोड़े और लगभग दो लाख की कीमत का एक नया ई रिक्शा, 12 बैटरियों के तीन सेट, तीन चार्जर, स्पेयर पार्टस के अलावा 15 हजार रुपया की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान स्वामी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। दुकान स्वामियों ने चोरी की वारदातों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और वापस लौट गई। ई रिक्शा शोरूम के मालिक शरद राठौर ने बताया कि चोर उनके शोरूम से लगभग चार लाख रुपया का माल चोरी कर ले जाने में सफल रहे हैं। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने और चोरों को पकड़ कर माल बरामद करने की गुहार लगाई है।
यहां बताते चले कि पिछले कई दिनों से उझानी क्षेत्र में चोरियों की वारदातें लगातार होने से आम जनमानस में दहशत का माहौल बना हुआ है। उझानी पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा करने और चोरी गया माल बरामद करने में सफल नही हो पाई है। सूत्रों की माने तो पुलिस उच्चाधिकारियों एवं शासन को क्राइम कंट्रोल के तहत अधिकतर चोरी जैसे अपराधों की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत ही नही समझती है जिससे अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह वारदात दर वारदात अंजाम देने से नही चूक रहे हैं। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर तहरीर आती है तो अभियोग पंजीकृत लिया जाएगा।

चोरी की वारदात का खुलासा न होने पर एसएसपी से मिले पीड़ित
नगर के दिल्ली हाइवे बाइपास स्थित एक इलैक्ट्रानिक दुकान में गत 25 अगस्त को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने अभी तक खुलासा नही किया है जिसको लेकर दुकान स्वामी अंकित माहेश्वरी अपनी मां के साथ सोमवार को एसएसपी से मिले और दिसम्बर 2020 में हुई चोरी समेत दूसरी बार गत 25 अगस्त को हुई चोरी की वारदातों को बताते कहा कि पुलिस ने दोनों बार हुई चोरियों का अभी तक खुलासा नही किया है। चर्चाओं को माने तब अंकित ने इस मामले में पुलिस को कुछ क्लू दिए थे जिस पर पुलिस ने आज तक अमल करने की जरूरत नही समझी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!