उझानी

गणपति विसर्जन पर बप्पा को अगले बरस जल्द आने का आह्वान कर खेली गुलाल की होली

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। यहां चल रहे गणेशोत्सव का धूमधाम के साथ समापन हो गया। समापन पर गणेश भक्तों ने सोमवार की रात भगवान गणेश के साथ मातारानी, भोलेनाथ, राधा-कृष्ण के भजनों पर जमकर गुणगान किया और भावविभोर होकर थिरके। मंगलवार को गणेश भक्तों ने विध्नहर्ता श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली और गुलाल की होली खेलते हुए गणपति बप्पा मोर्या अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।

गणेश उत्सव के समापन पर नगर के विभिन्न स्थानों पर विराजमान विध्नहर्ता श्री गणेश का विशेष रूप से पूजन अर्चन किया गया। पूजन के उपरांत वैदिक मंत्रौच्चारण के बीच गणेश भक्तों आहूत हवन में पूर्णाहूतियां प्रदान कर सर्व समाज के कल्याण की कामनाएं की। सोमवार की शाम गंजशहीदा इलाके में हवन-पूजन के बाद मां शारदे म्यूजिकल गु्रप के कलाकार उझानी निवासी राजेश राज और मुरादाबाद से आए ताकिर किशोर ने गणेश भगवान का ऐसा गुणगान किया कि मौजूद भक्त खुद को झूमने से न रोक सके।

कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ, मातारानी, राधा-कृष्ण का भी गुणगान किया। मंगलवार को गणेश भक्तों ने धूमधाम और गुलाल की होली के बीच गणपति को गंगा तट ले जाकर गंगा में विसर्जित कर दिया। इधर बदायूं नगर से गणेश भक्त पूरे दिन गणेश प्रतिभाओं को गाजे-बाजे के साथ लेकर गुजरे जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय हो गया। बदायूं से आने वाले गणेश भक्तों को नगर के समाजसेवियों ने खूब सेवा सत्कार किया और जलपान से लेकर भोजन तक कराया। इस मौके पर मनोज वार्ष्णेय, विष्णु, अंकित शर्मा, मुकेश अग्रवाल, दीपक सिंघल समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!