सहसवान(बदायूं)। रविवार को स्नान के दौरान गंगा में डूबे भाई-बहन को जीवित या मृतावस्था में गोताखोर तलाश नही कर सके है। सोमवार को एसडीएम विजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्रों की पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, गोताखोर और स्थानीय ग्रामीण मामा-भांजी की तलाश में जुटे रहे। परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित है और उनमें कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि रविवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव कोतल नगला के पास गंगा घाट पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव पालपुर के मजरा खंगन नगला के जगदीश का पुत्र धर्मवीर (15), उनकी भांजी छाया (14) पुत्री दुर्गपाल निवासी कस्बा उझानी गांव के ही लालू (13) पुत्र कर्रु यादव व रूपा (13) पुत्री होडिल गंगा स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान चारों लोग अचानक पानी में डूब गए। चारों को डूबते देख आसपास मौजूद चरवाहों ने गंगा में कूद कर लालू और रूपा को तो निकाल लिया लेकिन धर्मवीर व छाया गहरें पानी में समा गए। हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों को भाई-बहन की तलाश में गंगा में उतारा लेकिन रविवार देर शाम तक गोताखोर उनकी तलाश करते रहे मगर गंगा में डूबे दोनों का कोई पता न चल सका। बताते हैं कि सोमवार को एसडीएम विजय कुमार मिश्रा, सीओ चंद्रपाल सिंह, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह समेत पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से गंगा में किशोरों की तलाश शुरू करा दी। पूरे दिन तलाशी के बाद भी सोमवार शाम तक भाई-बहन का कोई पता नही चल सका। एसडीएम विजय कुमार मिश्रा का कहना था की पेशेवर गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से लापता किशोरों की तलाश कराई जा रही है। अनहोनी की दशा में स्वजन को नियमानुसार शासकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।