उझानी

डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर रातों रात सड़कों के गड्डों में लग गए पैबंद, अतिक्रमण रहित हुआ बदायूं रोड

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आने की सूचना पर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने उनके आगमन के रास्ते की गड्डायुक्त सड़कों पर रातोंरात पैबंद लगा दिए वही पुलिस प्रशासन ने रविवार की सुबह से ही मुख्य चौराहें से लेकर बदायूं रोड बाइपास तक अतिक्रमण मुक्त कर दिया जिससे कई गरीबों के सामने एक न का रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया।

डिप्टी सीएम के आने पर पुलिस की सख्ती से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिससे नागरिक पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आ रहे थे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को उझानी आगमन की सूचना शनिवार को ही जिला प्रशासन को मिल गई थी। श्री मौर्य को उझानी के एमजीपी इंटर कालेज के खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने रविवार को आना था। श्री मौर्य के आगमन की सूचना जब नगर पालिका परिषद प्रशासन को मिली तो उसने रातों रात कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क के गहरे गड्डों में बजरी और सीमेन्ट का पैबंद लगवा दिया। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया। डिप्टी सीएम के रास्ते में लगातार सफाई पालिका द्वारा कराई जाती रही। बताते हैं कि डिप्टी सीएम के जाने के बाद गड्डों में भरवाई गई बजरी उखड़ने तक लगी थी।
इधर पुलिस प्रशासन ने आज सुबह से ही एलाउंस करना शुरू कर दिया कि मुख्य चौराहें से बदायूं रोड बाइपास तक किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नही किया जाएगा जिसके चलते मुख्य चौराहें से लेकर बाइपास तक लगने वाले ठेलें-खोमचों, फलों के ठेले तथा सब्जी विक्रेताओं को हटा कर रोड का चौड़ीकरण कर दिया गया जिससे उप मुख्यमंत्री देखे तो कहें कि उझानी में सरकार की मंशा और योजनाएं जमीन हकीकत पर उतर चुकी हैं। नागरिकों का कहना हैं कि अगर प्रशासन आज के दिन को हमेशा के लिए अपना ले तब पूरे नगर में कोई समस्या ही नही रहेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!