जनपद बदायूं

भारी बरसातः आठ के स्कूलों का प्रशासन ने दो दिनों किया अवकाश घोषित

Up Namaste

बदायूं। पूरे जिले में चार दिनों से आसमान से बरस रही आफत की बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दो दिनों का अवकाश होने की जानकारी दी है।

पिछले चार दिनों से बदायूं जनपद में भारी बारिश हो रही है जिससे स्कूलों समेत आवागमन के रास्ते में जल भराव हो गया है। लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद भर के सरकारी, निजी एवं सरकारी सहायता प्राप्त कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर अवकाश की पुष्टि कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि अवकाश केवल स्कूलों का है जबकि ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर होने वाले प्रशिक्षण शिविर जारी रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!