वजीरगंज (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव कतगांव से दिव्यांग रिश्तेदार मां की गैर मौजूदगी में उसकी सात साल की बेटी को भ्रमित कर अपने साथ ले गया। मां को बेटी को रिश्तेदार द्वारा ले जाने की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने रिश्तेदार और बालिका की तलाश शुरू कर दी है।
मामला 24 दिसंबर का है। उस दिन कतगांव निवासी मनीषा पत्नी मुकेश अपनी छोटी बेटी को दवा दिलाने बिसौली गई थी। उसका पति घर पर नहीं था। वह मजदूरी करने दिल्ली गया था। घर पर उसकी सात वर्षीय बेटी देविका रह गई थी। परिवार वालों के मुताबिक मनीषा की अनुपस्थिति में मुकेश के छोटे भाई कुलदीप की ससुराल का रिश्तेदार दिनेश पुत्र रमेश उसके घर आया था। दिनेश दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह कई बार उनके घर आ चुका था, जिससे परिवार वाले और बच्चे अच्छी तरह से उसे जानते थे।
परिजनों का आरोप है कि उसने बालिका को बताया कि उसकी मां ने उसे बुलाया है। बहला-फुसलाकर देविका को अपने साथ ले गया। जब मनीषा बिसौली से लौटकर आई तो उसे बेटी घर पर नहीं मिली। आसपास के लोगों से पता किया तो उन्होंने बताया कि दिनेश बालिका को अपने साथ ले गया है। जिसकी सूचना बाद में थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके बालका की तलाश शुरू कर दी है।