उझानी

उझानी के दहेमू में बनेगा कछला घाट थाना, उझानी-कादरचौक और सहसवान क्षेत्र के गांव होंगे सम्मलित

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। गंगा कटरी क्षेत्र समेत आसपास के गांवों में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए अगर शासन से मंजूरी मिल गई तब जल्द बदायूं जनपद में कछला घाट नाम से नया थाना अस्तित्व में आ जाएगा। बदायूं पुलिस ने नए थाने की रूपरेखा तैयार कर इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उझानी-कादरचौक-सहसवान क्षेत्र के गांवों को मिला कर बनने वाला कछला घाट थाना उझानी के गांव दहेमू में स्थापित किया जा सकता है।

जनपद में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली उझानी कोतवाली पुलिस के जिम्मे कछला और उसके कटरी से जुटे गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। कोतवाली क्षेत्र बड़ा होने के कारण कटरी में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए उझानी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। उझानी से कछला की दूरी लगभग 16 किलोमीटर की है जिससे कटरी क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर तत्काल रोक नही लग पाती थी और इसका लाभ उठा कर अपराधी कटरी में गायब हो जाते थे।

बताते हैं कि वर्ष 1985 के करीब कछला में पुलिस चौकी स्थापित की गई लेकिन इसे रिर्पोटिंग चौकी नही बनाया गया था। बताते हैं कि कछला में थाना स्थापना को लेकर काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी लेकिन यह योजना परवान नही चढ़ सकी थी। बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने इसका संज्ञान लेकर कछला में थाना स्थापित कराने के प्रयास वृहद्ध स्तर पर शुरू कर दिए। कछला समेत आसपास क्षेत्रों का खुद एसएसपी ने भ्रमण कर विचार विर्मश किया इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को नए थाना के लिए स्थलीय निरक्षण भी कराया और एसएसपी के प्रयास रंग लाए।

उझानी और कछला के मध्य गांव दहेमू में अधिकारियों ने नए थाना की स्थापना पर सहमति जता दी इसके बाद बदायूं पुलिस ने कछला कस्बा समेत उझानी-कादरचौक और सहसवान क्षेत्र के गांवों को शामिल कर नए थाना स्थापित कराने की रूपरेखा वाला प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अगर शासन ने बदायूं पुलिस का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो जल्द ही दहेमू में कछला घाट के नाम से नया थाना अस्तित्व में आ जाएगा।

उझानी-कादरचौक और सहसवान के इन गांवों को किया गया चिन्हित
कस्बा कछला के मौहल्लों के अलावा गांव ढकनगला, हरपालपुर, सहायपुर, तिलियाखाता, कोटरा, पलिया, सारंगपुर, सरौता, भैंसोरा, गंगा गढ़, ननाखेड़ा, चंदनपुर, रमनगला, भवानीपुर, गुलाबगढ़ी, भट्टा नगला, भूड़ा भदरौल समेत लगभग चार दर्जन गांव शामिल किए गए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!