उझानी

आढ़त के मुनीम की हाइदवे पर साईकिल से गिर कर मौत, परिवार में मचा केाहराम

उझानी(बदायूं)। नवीन मंडी परिसर एक सब्जी आढ़ती के मुनीम की आज सुबह मंडी से घर जाते वक्त हाइवे पर गिर कर मौत हो गई। मुनीम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन उसकी मौत हार्ट अटैक से होना बता रहे हैं।

नगर की लालमन की पुलिया निवासी 50 वर्षीय सुभाष सोलंकी पुत्र राजपाल सिंह नवीन गल्ला मंडी परिसर में सब्जी की आढ़त चलाने वाले कामेश गुप्ता के यहां मुनीम का काम करते थे। बताते है कि बुधवार की सुबह नौ बजे सुभाष साईकिल से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बीएम हाइवे बाइपास पर संतोष कुमारी इंटर कालेज के सामने अचानक वह साईकिल से गिर गए। बताते है कि मुनीम के साईकिल से गिरने पर वहां जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। बताते है कि पुलिस के पहुंचने से पहले मृतक की मां मंडी की ओर जा रही थी लेकिन रास्ते भीड़ लगी देख उन्होंने लोगों से पूछा और जब अपने पुत्र सुभाष को देखा तो वह विलाप करने लगी। बताते है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुभाष को जीवित जान कर अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुभाष की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह शव को बिना पीएम कराए अपने मूल गांव नरऊ ले गए। सुभाष व्यावहारिक रूप से सम्पन्न था जिस पर जिसने उसकी मौत की सुना वह उसे देखने के लिए पहुंच गए। सुभाष की मौत पर नत्थू शर्मा, संतोष वाष्र्णेय, टामसन माहेश्वरी, राधा कृष्ण यादव, संजय चतुर्वेदी, पप्पू समेत अन्य लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!