उझानी

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर आज सुबह बाइक से उझानी आ रहे दंपति की बाइक को पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने टक्कर मार जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल लाए गए दंपति को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव टिमरूआ निवासी पातीराम अपनी पत्नी मीना देवी के साथ किसी काम से आज सुबह लगभग दस बजे उझानी रहे थे। बताते हैं कि बाइक बरेली मथुरा हाइवे के करूआपुल के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट मंे लेकर टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दंपति सड़क पर जा गिरे और लहुलूहान हो गए। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दंपति को सरकार एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल भेजा जहां से दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!