जनपद बदायूं

पैथोलॉजी लैब में किशोरी से दुष्कर्म करने वाला दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

बदायूं। पैथोलॉजी लैब के कलेक्शन सेंटर में किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी गिफ्तारी छोटी ज्यारत से दिखाने के बाद पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

बदायूं नगर की एक पैथोलॉजी लैब के कलेक्शन सेंटर पर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले युवक की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस को आज उल्लेखनीय सफलता मिल गई। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी आरोपी युवक ह्देश कही भागने की फिराक में छोटी ज्यारत के समीप खड़ा है जहां पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत लेकर कोतवाली ले आई हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कोतवाली में पूछताछ के बाद आरोपी ह्देश ने पुलिस को बताया कि किशोरी से उसकी मुलाकात रक्षाबंधन वाले दिन हुई और फिर उसने किशोरी को विश्वास में लेने के बाद 16 अगस्त को अपने सेंटर पर बुला कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। बताते है कि वारदात के दौरान किशोरी को नशा दिया गया था जिससे वह अपने घर पर पहुंच कर बेहोश हो गई। होश में आने पर उसके पिता ने पुलिस को अवगत कराया लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!