उझानी

स्मार्टफोन से शिक्षा को बनाएं बेहतरः अतुल गोयल

उझानी,(बदायूं)। योगी सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत शनिवार को बांके बिहारी लॉ कालेज में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अतुल गोयल और बदायूं सांसद ने विद्यार्थियों का आह्वान किया वह कि स्मार्ट फोन के जरिए अपनी शिक्षा में और निखार लाते हुए तकनीक को अपनाए ताकि उनका भविष्य और उज्जवल हो सके। योगी सरकार की ओर से मिले स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे और बोले कि योगी सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का काम किया है।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी डा. राजधन एवं संजीव श्रीवास के अलावा नवीन कुमार, संभल गवां के नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, प्राचार्य डा. अजीत सिंह, पंकज नागेन्द्र, राहुल कुमार, राजीव यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!