उझानी

विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा स्मार्ट फोन : अरूण अग्रवाल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। एपीएम डिग्री कालेज में आज छात्र छात्राओं में योगी सरकार की महत्वपूर्ण तकनीकि सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अरूण अग्रवाल ने कहा कि स्मार्टफोन भविष्य में मध्य एवं गरीब छात्र छात्राओं के लिए तकनीकि शिक्षा में मील का पत्थर साबित होंगे।

कालेज परिसर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ पालिका सदस्य व भाजपा नेता अरूण अग्रवाल ने सभासद सचिन अग्रवाल बंटी के साथ योगी सरकार की तकनीकि सशक्तिकरण योजना के तहत 252 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोनों का वितरण किया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि योगी सरकार ने उनके भविष्य को देखते हुए स्मार्टफोन योजना संचालित की है ताकि उनकी भविष्य की शिक्षा में तकनीकि शिक्षा को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर सभासद सचिन अग्रवाल बंटी ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह स्मार्टफोन का उपयोग अपनी शिक्षा में करते हुए निरंतर प्रगति की ओर बढ़े। प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ ने बताया कि 15 विद्यार्थी अनुपस्थित रहने के कारण स्मार्ट फोन प्राप्त नही कर सके है जिन्हें बाद में प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर शासन के प्रतिनिधि के रूप में डा. संजीव श्रीवास व डा. ब्रिजेश कुमार, प्रो. शिशुपाल सिंह, डा. शिल्पी पाण्डेय, श्रीमती आदर्शकांता, डा. शुचि गुप्ता, डा. जितेन्द्र सिंह राणा, प्रो. गौरव माहेश्वरी, प्रो. सौरभ शुक्ला, संजीव कुमार सिंह, मनोज सिंह, शालिनी शर्मा, दीपक व श्री राम कुमार, सुधीर चौहान, शैलेष गुप्ता, प्रवीन सक्सेना, सचिन, कु. पल्लवी, दाताराम शर्मा व सुधांशु सक्सेना मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!