उझानी,(बदायूं)। नगर समेत पूरे उझानी क्षेत्र में योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हर घर में योगीराज की पूजा अर्चना की गई और नर-नारियों तथा बच्चों ने उपवास रख कर शाम के वक्त घरों में भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण की आरती उतारी और नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की-हाथी धोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष को बुलंद आवाज में गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के मंदिर को आकर्षित ढंग से सजाया गया और शाम होते ही मंदिर जगमग रोशनी से नहा उठे।
भादो मास की अष्टमी को मनाएं जाने वाला योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आज उझानी नगर समेत पूरे क्षेत्र में धूमधाम और उल्लास व आस्था के साथा मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह से ही चारों ओर खुशहाली का वातावरण था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हर घर में कान्हा-राधा जी एवं लड्डू गोपाल की प्रतिभाओं को सजाया संवारा गया और उन्हें मंदिर में विराजमान कर उनकी पूजा अर्चना कर नागरिकों ने उपवास का प्रारंभ किया। शाम के वक्त हर घर में कान्हा की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गई और श्री कृष्ण आरती के उपरांत कान्हा का प्रिय पंचामृत एवं बालभोग के प्रसाद का भोग लगाने के बाद उसे वितरित किया गया। योगीराज श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद नागरिकों ने अपना उपवास का समापन किया। शाम होते ही नगर के मंदिर जमगम रोशनी से नहा उठे और मंदिरों को सुन्दर तरीके से सजाया और संवारा गया। शाम से लेकर रात तक नगर के मंदिरों में नागरिक भगवान के दर्शन करने को उमड़ पड़े। मंदिरों में भगवान के दर्शन के दौरान नागरिकों ने सबके कल्याण की प्रार्थनाएं भी की। रात 12 बजते ही सभी मंदिरों के पट बंद हो गए और घंटा-घडियाल बजे लगे जो कान्हा के जन्म का संकेत था। कान्हा के अवतरण के उपरांत मंदिरों में आरती हुई और प्रसाद का वितरण हुआ।