जनपद बदायूं

दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास, परिजन बोले- पुलिस ने रुपया न देने पर किया हत्या का प्रयास

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना उघैती पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में बने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की इस हरकत पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उसने इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत देख उसे हायर सेंटर इलाज को रैफर कर दिया गया है। उधर युवक के परिजनों ने दस हजार रुपये न देने पर पुलिस पर गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है।

उघैती थाना क्षेत्र के गांव सलामतपुर भूड़ निवासी 25 वर्षीय पन्नालाल पुत्र लटूरी दुष्कर्म के मामले में आरोपी था। उसके कोर्ट से वारंट जारी हो चुके थे। मंगलवार रात को गांव के दावत चल रही थी जहां से सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी उसको पकड़कर थाने ले आए। परिजनों का आरोप है कि थाने लाने के बाद बुधवार को सुबह छह बजे उनसे फोन करके दस हजार रुपये मांगे गए। परिजनों से पुलिस ने कहा कि दस हजार रुपये ले आओ तो पन्नालाल को थाने से ही छोड़ दिया जाएगा। मगर उनके पास पैसों का इंतजाम नहीं था।

परिजनों का कहना हैं कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई पन्नालाल की हालत बिगड़ गई है। वह थाने पहुंचे तो बताया गया पन्नालाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में परिजनों को पुलिस ने बताया कि पन्नालाल ने फंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था। युवक के भाई पप्पू का आरोप है कि पुलिस ने दस हजार रुपये न मिलने की वजह से उसका गला दबा दिया गया। इस संबंध में एसओ उघैती सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने थाने के अंदर फंदे से आत्महत्या का प्रयास किया है पड़ताल जारी है। दुष्कर्म का यह मामला छह वर्ष पुराना बताया जाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!