जनपद बदायूं

सभी हारने वाले विजेता होते हैं, जब तक कि प्रयास नहीं छोड़ते-मण्डलायुक्त

बदायूं। जनपद के ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा जागरूकता व मिशन लाइफ योजना के अंतर्गत वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी हारने वाले विजेता होते हैं, जब तक कि प्रयास नहीं छोड़ते है। उन्होंने कहा कि बच्चों को लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए तथा अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पुरुस्कृत व सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ एक भारत सरकार का बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों (नेचुरल रिसोर्सेज) का समझदारी व विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करना है। मण्डलायुक्त ने उपस्थित बच्चों को साथ मिशन लाइफ के संबंध में सात उद्देश्य बताएं तथा कहा कि जो भी बच्चा इसे उसी क्रम रिपीट करेगा जिस क्रम में बताया जा रहा है तो उसको पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने मिशन लाइफ के साथ उद्देश्य बताते हुए कहा कि पहला उद्देश्य है ऊर्जा की बचत, दूसरा पानी की बचत, तीसरा सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी करना, चौथा बायोडिग्रेडेबल कचरे में नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे को नहीं मिलाना, पांचवा अपशिष्ट को कम करना, छठा पुनः नवीनीकरण (रिसाइक्लिंग) व सातवां उद्देश्य है कि ई-वेस्ट को कम करना है। पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह और जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बच्चों से आवाहन किया कि भावी पीढ़ी का भविष्य सुनहरा व स्वर्णिम है। उन्होंनें कहा कि वह नियमों का पालन करें और करवाएं तथा आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम जागरूकता आवश्यक है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!