जनपद बदायूं

पुलिस पर पथराव के दोषी डोडा तस्कर के अवैध काम्पलेक्स पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बदायूं। जनपद के उपनगर ककराला में बाइक के चालान को लेकर हुए बबाल के बाद पुलिस पर पथराव करने के दोषियों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने पथराव के दोषी डोडा माफिया नुजमुल के शहर स्थित काम्पलेक्स पर पूरी तरह से बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में 28 नामजदों समेत 300 अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जनपद की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बाइक चालान की मामूली बात पर पुलिस पर पथराव करने के दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के बाद इसमें शामिल डोडा तस्कर के शहर के घंटाघर स्थित अवैध रूप से बने काम्पलेक्स को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। पुलिस ने इससे पूर्व उसके कालेज में डोडा फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद उसकी कुंडली खंगालनी शुरू की थी तब उसके अवैध बने काम्पलेक्स को आधा ढहा दिया गया था जिस पर अब पूरी तरह से बुलडोजर चलवा दिया गया है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ ही बबाल में शामिल लोगों की भी तलाश तेज कर दी है।

यह था पूरा मामला
क्कराला के वार्ड नम्बर 12 निवासी सगे भाई रेहान तथा अरमान कस्बा में बाइक से कही जा रहे थे इसी दौरान वाहन चैकिंग हो रही थी। पुलिस ने दोनों की बाइक का चालान करने का प्रयास किया जिसका दोनों भाईयों ने विरोध किया। बताते हैं कि इस दौरान रेहान की तबीयत बिगड़ गई तब पुलिस ने दोनों को जाने दिया। बताते हैं कि कुछ देर बाद ही भारी संख्या में लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस बल पहुंच गया और उसने समझाबुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की मगर लोग भड़ गए और पुलिस पर हमला करते हुए जमकर पत्थरबाजी कर डाली। देर रात तक चले बबाल के दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस ने देर रात 28 नामजदों समेत 300 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!