जनपद बदायूं

प्रदेश में जल्द लागू किया जा सकता है अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्टः शिव किशोर

Up Namaste

डीबीए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने उल्लासपूर्ण वातावरण में सत्य निष्ठा के नाम पर शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिधि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि वह प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को सरकार लागू करने जा रही है।

जिला बार एशोसिएशन के मथुरा प्रसाद मैमोरियल हाल में सोमवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ समारोह दोपहर ढाई बजे प्रारंभ हुआ। समोराह में सबसे पहले कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ली, इसके उपरांत वरिष्ठ कार्यकारिणी फिर अन्य पदाधिकारियों ने सत्य निष्ठा के नाम पर शपथ ली। सबसे बाद में अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह और महासचिव संदीप मिश्रा ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष और महासचिव ने कार्यभार नए पदाधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पाल और महासचिव श्री मिश्रा ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के उत्थान के लिए काम करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अब छात्र और अनाधिकृत रूप से विकालत करने वाले अदालतों में नही दिखंगे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित और उनके कल्याण वाली योजनाओं को लागू कराने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बार काउंसिल की वार्ता हो चुकी है और जल्द ही प्रदेश भर अधिवक्ता एक्ट लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताआं से कहा कि संगठित रह कर अपने दायित्वों का निवर्हन करना उनका मूल कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि के तहत अब बीमा राशि पांच लाख रुपया तक कर दी गई है।

इस अवसर पर विश्वनाथ मौर्य एडवाकेट, बाल कृष्ण वर्मा, अरविन्द शर्मा, सतेन्द्र पाल सिंह, लाल बहादुर,  सुधीर कश्यप, दिवाकर वर्मा, अमित श्रीवास्तव, बादाम सिंह, अमित गुप्ता, ब्रजपाल सिंह शाक्य, फहद फरीद, महेश कुमार, श्रीमती सुनीता सिंह, अमित वर्मा, योगेश सक्सेना समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!