जनपद बदायूं

कानून और लोकतंत्र की रक्षा करना अधिवक्ताओं की प्राथमिकता: प्रदीप

बदायूं। समाजवादी पार्टी की संविधान बचाओं संकल्प यात्रा का आज यहां जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का लोकतंत्र खतरे में है और कानून के रखवाले अधिवक्ताओं को लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आगे आना होगा।

समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में निकाली जा रही संविधान बचाओं यात्रा के बदायूं पहुंचने पर अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल ने साथी अधिवक्ताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। संकल्प यात्रा नगर में भ्रमण करती हुई पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप एडवोकेट ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को संचालित किया और अधिवक्ताओं को सम्मान देने के लिए चैम्बरों का निर्माण प्रत्येक जिले में कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का लोकतंत्र खतरे में है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान एवं लोकतंत्र बचाने के लिए जनहित में संघर्ष कर रहे हैं ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं का दायित्व बनता है कि वह संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जनहित में लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि कानून की रक्षा करना अधिवक्ताओं की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल एडवोकेट ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव में बदायूं के अधिवक्ता सपा के साथ है और वह पूर्व मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर सीएम की कुर्सी तक ले जाने का काम करेंगेे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह यादव के अलावाा अधिवक्ता धर्मेन्द्र यादव, अवनीश यादव, लालजी, विजय बहादुर, राहुल यादव जयप्रकाश, शैलेंद्र प्रताप, अंकित कुमार, मायाराम, मुकेश यादव, जगत सिंह, उपदेश गुर्जर, विमल शर्मा, लाल बहादुर, वर्तिका यादव, यशपाल सिंह चौहान, मुखबीर सिंह, राघवेंद्र सिंह, गौरव प्रताप सिंह, गौरव प्रताप सिंह, सुभाष यादव आदि अधिवक्ताओं के साथ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अधिवक्ता धर्मेन्द्र यादव ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!