उझानी

कपड़ा विक्रेता ने बीमा एजेन्ट पर लगाया आठ लाख रुपया ठगने जबकि पत्नी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, किया पुलिस के हवाले

उझानी,(बदायूं)। नगर के एक कपड़ा विक्रेता ने बीमा का काम करने वाले एजेन्ट पर विभिन्न पाॅलसियों के नाम पर आठ लाख रुपया ठगने और ब्लैकमेल करने और गोेली मारने की धमकी देनेे का आरोप लगाया है जबकि उसकी पत्नी ने बीमा एजेेन्ट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बीमा एजेेन्ट की स्कूटी से तमंचा बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में साहूकारा निवासी सोनू वाष्र्णेय पुत्र रमाशंकर वाष्र्णेय ने कहा कि उसने सन्नी अनेजा नामक बीमा एजेन्ट से एक साल पहले एलआईसी पाॅलिसी के अलावा एक हैल्थ पाॅलिसी भी कराई थी। सोनू वाष्र्णेय का आरोप है कि पाॅलिसी के नाम पर सन्नी ने धोखे से कोरे कागज के अलावा शपथ पत्र के नाम पर उससे हस्ताक्षर करा लिए थे तभी से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था और वह उससे गुमराह कर आठ लाख रुपया ठग चुका है। सोनू का कहना है कि आज सन्नी अनेजा उसकी दुकान पर आया और एक लाख रुपया मांगने लगा और जब उसने रुपया देने से मना किया तो वह गोली मारने की धमकी देने लगा। सोनू का कहना है कि सन्नी ने जब उसकी पत्नी खाना देने आई तो उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी जिस पर उसकी पत्नी ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुला लिया। बताते है कि मौके पर जुटे दुकानदारों और नागरिकों ने पुलिस को बुला लिया और बीमा एजेन्ट को उसके हवाले कर दिया। बताते है कि सोनू और अन्य दुकानदारों के कहने पर पुलिस ने उसकी स्कूटी की तलाशी ली तो एक 315 बोर का तमंचा उसमें मिल गया जिस पर पुलिस ने उसे मय तमंचे के हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इधर बताते है कि बीमा एजेन्ट सन्नी खुद को पुलिस के समक्ष बेकसूर बताता रहा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल सन्नी पुलिस की हिरासत में है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!