उझानीजनपद बदायूं

आखिर जीत ही गई मौत…………..परचून दुकानदार ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर निवासी अधेड़ ने रविवार की सुबह बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इससे पूर्व में भी अधेड़ ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया मगर हर बार बच गया लेकिन इस बार आखिरकार मौत को गले लगा ही लिया।

नगर के मौहल्ला श्री नारायनगंज के पंजाबी कालोनी निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार सतीजा उर्फ ग्रीश पुत्र किशोरीलाल सतीजा नगर पालिका परिषद के बराबर अपने भाई हरीश के साथ परचून की दुकान का संचालन करता है। अनिल उर्फ ग्रीश ने आज सुबह लगभग सवा नौ बजे बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर गांव बसौमा स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप बरेली की ओर से आ रही यात्री गाड़ी के इंजन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। हादसे के बाद चालक ने गाड़ी को रोक दिया और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को हादसे के बारे में बताया तब पुलिस मौके पर पहुंची।

बताते हैं कि क्षत-विक्षित हो चुके शव की पहचान पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड से करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी जिससे उसके घर में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परचून दुकानदार की आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे इसका खुलासा न हो सका है। मृतक को लेकर हो रही चर्चाओं मंे कहा जा रहा है कि अनिल उर्फ ग्रीश ने इससे पूर्व में भी कई बार मौत को गले लगाने का प्रयास किया था मगर सफल न हो सका। बताते हैं कि अनिल ने सबसे पहले एक कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें उसे लोगों ने समय रहते बचा लिया। चर्चा हैं कि एक बार उसने तेजाब पी लिया था जिससे वह मौत के मुंह मंे जाते-जाते बचा था। इसके अलावा लगभग दो साल पहले अनिल उर्फ ग्रीश ने कछला स्थित भागीरथी के तट पर पहुंच कर गंगा में छलांग लगा आत्महत्या का प्रयास किया मगर इस प्रयास को भी गोताखोरों ने विफल कर दिया लेकिन रविवार को आखिर मौत जीत ही गई और अनिल का आत्महत्या करने का प्रयास सफल हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!