उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बुखार का कहर जारीः अब विवाहिता की बुखार से हुई मौत, बुखार को काबू करने में विफल है स्वास्थ्य विभाग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में फैले बुखार से होने वाली मौतें कम होने का नाम नही ले रही है। बुखार से पीड़ित एक विवाहिता की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य विभाग बुखार पर काबू पाने में विफल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर एंटी लार्वा की घर घर पहुंच कर जांच की साथ ही शिविर के माध्यम से ग्रामीणों

उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में फैले बुखार से होने वाली मौतें कम होने का नाम नही ले रही है। बुखार से पीड़ित एक विवाहिता की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य विभाग बुखार पर काबू पाने में विफल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर एंटी लार्वा की घर घर पहुंच कर जांच की साथ ही शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में दवाईयां भी बांटी।

गांव में पिछले दिनों से फैले बुखार का कहर लगातार जारी है। बुखार से पीड़ित ग्रामीण विशेष कर बच्चें, युवा और महिलाएं सरकारी स्तर पर बुखार की रोकथाम न होने पर निजी डाक्टरों के यहां पहुंचने लगे है। गांव में बुखार से अब तक एक छात्र व किशोरी समेत तीन की मौत हो चुकी है। मंगलवार की रात बुखार से पीड़ित 22 वर्षीय विवाहिता निशा पत्नी सादिक की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। निशा पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी और हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पहले बरेली फिर दिल्ली ले गए। इलाज से हालत न सुधरी तब परिजन उसे पुनः बरेली ले आए लेकिन बीती रात उसकी मौत हो गई।

गांव में लगातार हो रही मौतों से ग्राम प्रधान रिजवान अहमद खासे परेशान है। उनका कहना हैं कि गांव में कौन सा बुखार पनप रहा है यह बताने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार नही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बुखार पर काबू पाने के लिए जिला स्तर पर एक टीम गांव पहुंची और उसने घर-घर पहुंच कर एंटी लार्वा की जांच की है। इस बारे में जानकारी करने पर सीएचसी प्रभारी डा. राजकुमार ने बताया कि जिला स्तर से एक टीम गांव सकरी जंगल पहुंची है जो ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है। कितने ग्रामीणों का परीक्षण हुआ है यह शाम को मालूम हो पाएगा।

 

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!