उझानीजनपद बदायूंसहसवान

जिले में लगातार हो रही बारिश ने थामा जनजीवन, उझानी के निचले इलाकों में भरा पानी, कई परिवार फंसे

Up Namaste

सहसवान में कच्चा घर गिरने से उसमें दब कर एक किशोर की मौत, दो घायल

बदायूं। जिले भर में बीती रात से हो रही लगातार तेज बरसात ने जन जीवन को पूरी तरह से थाम कर रख दिया है। शहर समेत जिले भर के कस्बे, नगर और गांवों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण सड़कों और गलियारों में पानी का जमाव होने से हर आदमी परेशान नजर आ रहा है। उझानी नगर की मिल कम्पाउण्ड की नई बस्ती के कई मकानों के चारों ओर पानी भर जाने से इन मकानों में रहने वाले लोग फंस गए हैं। कई परिवारों को आसपास के मौहल्लावासियों ने टायरों की मदद से पानी से निकाला है। इधर सहसवान क्षेत्र में एक मकान गिरने से एक किशोर की मौत हो गई है।

मंगलवार की रात लगभग आठ बजे से शुरू हुई बरसात ने रूकने का नाम नही लिया और बरसात की गति तेज होती चली गई जिससे पूरा बदायूं जिला पानी-पानी हो गया। लगातार हो रही बरसात के चलते जन जीवन पूरी तरह से थम गया है। बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बरसात के मौसम के बाबजूद नगरीय एवं देहात क्षेत्रों में पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण सड़कों के अलावा गलियारों में बड़ी मात्रा में पानी जमा होने से आवागमन में नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में सबसे ज्यादा निचले इलाके के लोग प्रभावित है। बरसात के कारण बिजली लगभग पूरी तरह से गुल हो चुकी है जिससे नागरिकों को पेयजल तक के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

इधर उझानी नगर बरसात के चलते पानी से भरा नजर आ रहा था। नगर पालिका परिषद प्रशासन की लाहपरवाही के कारण पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण नाली-नालों का पानी बड़ी मात्रा में सड़कों पर आ गया जिससे लोगों को निकलने तक में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर नगर की मिल कम्पाउण्ड कालोनी की नई बस्ती के निचले इलाकों में चारों ओर पांच से छह फीट तक पानी भर जाने से कई मकान पानी में चारों ओर से घिर गए और इन घरों में रहने वाले लोग पानी में फंस कर रह गए। एक परिवार को मौहल्लावासियों ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला। एक परिवार ने अपने घर से जाने से इंकार कर दिया। इस परिवार की मुखिया कुसमा देवी ने पत्रकार को बताया कि वह घर का सामान छोड़ कर कैसे जाए। उसका कहना था कि उसने रास्ता की जिलाधिकारी तक से बात की जिन्होंने नगर पालिका परिषद के ऊपर डाल दिया मगर परिषद प्रशासन ने पानी से निकलने का रास्ता नही बनाया और टहला दिया। इस परिवार को बचाने के लिए पुलिस भी पहुंची मगर परिवार की मुखिया ने साफ मना कर दिया।

जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में लगातार हो रही बरसात के चलते गांव निवासी गरीब मजदूर मौसमअली का कच्चा मकान बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर मलबा में दबेे लोगों को बाहर निकला तब तक मौसम अली के 14 वर्षीय पुत्र अल्फैज की मौत हो चुकी थी जबकि घायल फैजान और मन्नू घायल हो गए। घायलो को सहसवान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!