उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बुखार का कहरः सकरी जंगल में एक और किशोर की बुखार से मौत, डेंगू होने की संभावना

Up Namaste

गांव में लगेे स्वास्थ्य शिविर में तीसरे दिन सौ मरीजों का हुआ परीक्षण

उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में फैले बुखार ने एक किशोर की जान ले ली। किशोर का इलाज बरेली में चल रहा था और इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ा। किशोर की मौत डेंगू से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है मगर पुष्टि किसी भी स्तर पर नही हुई है। गांव में तीन दिन से चल रहे सरकारी स्वास्थ्य शिविर ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

गांव सकरी जंगल में गत एक सप्ताह से जारी बुखार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। बुखार से पीड़ित मरीजों की तदात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बुखार से पीड़ितों में सबसे अधिक बच्चें, किशोर और युवा वर्ग है। ग्रामीण अपने परिजनों को बुखार से बचाने के लिए उझानी, बदायूं, बरेली और दिल्ली के निजी चिकित्सकों के यहां इलाज करा रहे है इसके बाबजूद दो दिन पहले हुई दो मौतों के बाद सोमवार की देर रात एक किशोर की मौत हो गई। बताते हैं कि किशोर वीरेशपाल पुत्र पन्नालाल पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित था। बुखार कम न होने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक से इलाज कराने बदायूं ले गए थे जहां किशोर की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज को बरेली ले गए जहां सोमवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की माने तो मरने से पूर्व वीरेश को खून की भी उल्टी आई जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता हो वीरेश डेंगू बुखार से पीड़ित हो?

गांव में हर घर बीमार होने के बाद भी तीन दिनों सेे स्वास्थ्य विभाग गांव में डेरा डाल कर शिविर लगा रहा है फिर वह बुखार को काबू नही कर पाया है। जिससे बीमारों के परिजन निजी डाक्टरों की ओर रूख करने लगे है। सोमवार को हुई किशोर की मौत पर जब सीएचसी के प्रभारी डा. राजकुमार गंगवार से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि किशोर की मौत कैसे हुई इसका पता लगा रहे हैं। डेंगू के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें कोई रिपोर्ट नही मिल पाती तब तक वह कुछ नही कह सकते है। श्री गंगवार ने बताया कि तीसरे दिन 100 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जबकि 24 मरीजों की जांचे की गई जिनका अभी रिजल्ट नही आया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!