उझानीजनपद बदायूं

दो मौतों के बाद चेता स्वास्थ्य विभागः सकरी जंगल में लगाया जांच शिविर, पूरा गांव वायरल बुखार है बेहाल

उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में फैले वायरल बुखार ने एक किशोरी समेत वृद्धा को अपना शिकार बना लिया। गांव में एक दिन में हुई दो मौतों के बाद शनिवार की रात से ही स्वास्थ्य विभाग ने डेरा डाल दिया और उनकी बीमारी से संबंधित जांचे की। रविवार को भी स्वास्थ्य शिविर जारी रहा। दो दिनों में लगभग तीन सौ से अधिक पीड़ित ग्रामीणों की जांच की गई है और दवाएं वितरित की गई।

उझानी क्षेत्र में फैले वायरल बुखार समेेत रहस्यमयी बुखार ने गांव सकरी जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। हर घर में बीमार ग्रामीणों की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है। शनिवार को गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी दिलबरी और 70 वर्षीय वृद्धा हसीना बेगम की बुखार से मौत होने के बाद ग्रामीणों में बुखार की दहशत और बढ़ गई। गांव में एक दिन में दो मौतें होने की जानकारी पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और देर रात तक बुखार पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच कराते रहेे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने दूसरे दिन भी गांव में डेेरा डाल कर स्वास्थ्य शिविर लगाया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच आदि करा कर उनमें दवाईयां वितरित की।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के हर एक घर में दो से तीन सदस्य तक बुखार से पीड़ित है और अधिकांश निजी स्तर पर अपना इलाज करा रहे हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान रिजवान से बात की गई तब उन्होंने बताया कि गांव में ग्रामीण वायरल बुखार से पीड़ित है या डेंगू से या फिर किसी अन्य बीमारी ने ग्रामीणों को जकड़ लिया है इसकी अभी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग नही कर पाया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों का इलाज जारी है साथ ही उनकी प्लेटनेट भी कम हो रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि गांव में बुखार के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने विशेष सफाई अभियान शुरू कराया है साथ ही फांगिग भी करा करा रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. राजकुमार गंगवार ने बताया कि गांव में लगाए गए शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण के अलावा खून आदि की जांचे भी की गई है ताकि उनकी सही बीमारी का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!