देवों के देव महादेव के जयघोष से गुंजायमान है हाइवे और पूरा क्षेत्र
उझानी(बदायूं)। सावन के सातवें सोमवार को भगवान शंकर के जलाभिषेक को जल लाने की तैयारियां शिवभक्तों ने बड़े स्तर पर की है यही कारण हैं कि बुधवार से ही शिवभक्त कांबड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिव भक्त देवों के देव महादेव के धार्मिक भजनों और कलाकारों के नृत्यों के साथ नाचते झूमते जल लेकर निकल रहे है जिससे पूरा क्षेत्र और हाइवे भोले के जयकारों से गंुजायमान हो उठा है।
सावन माह के सातवें सोमवार को महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का संकल्प लेकर बुधवार की शाम से ही गंगाजल लाने के लिए बरेली, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी समेत अन्य दूर दराज के जनपदों से बड़ी संख्या में शिव भक्त कांबड़ियां उझानी क्षेत्र स्थित कछला के मां भागीरथी के तट पर पहुंच रहे हैं। मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाने के बाद शिव भाक्त अपनी कांवर तैयार कर उसे गंगाजल से पवित्र करते है और कांवर की पूजा अर्चना करने के बाद उसे अपने कांधों पर उठा कर भोले का जयकारा लगाते हुए धार्मिक भजनों पर नाचते झूमते अपने गंतव्य पर निकल रहे हैं। भोले के भक्तों का कांवर लेकर निकलने से पूरा क्षेत्र और हाइवे शिव की भक्ति में लीन हो गया हैे।
51 से 151 लीटर गंगाजल के साथ भी निकल रहे हैं शिवभक्त
कांवर यात्रा के साथ-साथ अनेकों भगवान शंकर के भक्त ऐसे भी है जो 51 लीटर से लेकर 151 लीटर तक गंगाजल भर महादेव का जलाभिषेक करने की आस्था को लेकर निकल रहे हैं। ऐसे शिवभक्तों की सहायता के लिए उनके साथ चल रहे अन्य शिवभक्त कदम-कदम पर उन्हें साहरा दे रहे हैं। ऐसे शिव भक्त नागरिकों में श्रद्धा का केन्द्र बने हुए है।




