उझानीजनपद बदायूं

गुरूवार को फिर लगा मंडी समिति के सामने हाइवे पर जाम, घंटो जाम से निकलने को जूझते रहे यात्री

उझानी(बदायूं)। मक्का की फसल लेकर आने वाले टैªक्टर ट्रालियों के कारण पिछले दो माह से बरेली-मथुरा हाइवे जाम के झाम से बेहाल बना हुआ है। फसल लाने वाले वाहनों के चालकों द्वारा हाइवे पर बेतरतीव तरीके से वाहन खड़ा कर देने से आए दिन जाम लग जाता है जिससे हाइवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटो का समय बर्बाद करने को मजबूर होना पड़ता है।

गुरूवार की सुबह नवीन गल्ला मंडी परिसर में जब मक्का की फसल की आवक बढ़ी तब वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया और फसल लाद कर लाने वाले वाहन चालकों ने मंडी समिति के बाहर हाइवे पर धर्मकांटा और खाली वाहन का कांटा कराने के लिए बेतरतीव ढंग से खड़ा कर दिया जिससे हाइवे जाम हो गया। हाइवे पर एक बार फिर जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी मगर पुलिस का प्रयास सफल न हो सका। बताते हैं कि दो घंटा की मशक्कत के बाद पुलिस को जाम खुलवाने में सफलता मिल सकी।

जाम के दौरान रोडवेज बसों के अलावा निजी वाहन और कारों में सवार यात्री जहां के तहां फंस गए और दो घंटे के बाद ही वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। इस दौरान यात्रियों ने कहा कि प्रदेश भर की मंडियों में धर्मकांटें मंडी परिसर के अंदर है लेकिन उझानी में धर्मकांटे हाइवे पर बने हुए हैं जिससे यात्रियों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!