तत्काल सुधार कराने की मांग
उझानी(बदायूं)। नगर की खराब चल रही बिजली अव्यवस्था पर अब नागरिकों का सब्र टूटने लगा है और वह बिजली विभाग और उसके अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। गुरूवार की दोपहर नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी बड़ी संख्या में बिजली कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद बिजली व्यवस्था को तत्काल सही कराने के लिए एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। नागरिकों ने व्याप्त अव्यवस्था सही न होने की दशा में आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
आज दोपहर बड़ी संख्या में बिजली अव्यवस्था से परेशान नागरिक बिजली दफ्तर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों से बिजली की अव्यवस्था के बारे में पूछा। जब संतोेषजनक जबाब न मिला तब नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नागरिकों का कहना है कि इन दिनों बिजली की सप्लाई न के बराबर मिल रही है। नागरिकों का कहना है कि बिजली कुछ देर को शुरू होती है और फिर अचानक घंटे-दो घंटे के लिए बंद हो जाती है जिससे नागरिकों विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों का कहना है कि जब भी बिजली की सप्लाई आती है तब वोल्टेज न होने के कारण वह नागरिकों के किसी काम की नही होती है। नागरिकों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण पेयजल की सबसे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही भीषण गर्मी में पंखा-कूलर आदि मुश्किल से चल पाते है। प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार करा कर जनता को राहत दिलाने की मांग की है।




