अपराधजनपद बदायूंशहर

बदायूं डकैती कांडः एसएसपी ने लाहपरवाह कोतवाल समेत सात पुलिस कर्मी किए निलम्बित

Up Namaste

डाक्टर दंपति से लूट करने वाले अपराधी अभी भी है पुलिस की पकड़ से दूर

बदायूं। शहर में बुधवार की सरेशाम मरीज बन कर घर में घुस कर डाक्टर दंपति को बंधक बनाने के लिए हजारों की नकदी और जेवरात लूटने वाले अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए हाथ-पांव फेंक रही है और संदिग्धों पर अपनी नजर बनाएं हुए है। दूसरी ओर एसएसपी ने इस डकैती कांड में कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही मानते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर समेत सात पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

शहर की कोतवाली इलाके के लवेला चौक निवासी बुजुर्ग डाक्टर एसएन गोविल अपने घर पर क्लीनिक चलाते हैं। बुधवार की शाम लगभग आधा दर्जन युवक मरीज बन कर डाक्टर के घर में घुसे और अंदर पहुंचते ही अपने पास मौजूद तमंचे समेत अन्य हथियार निकाल लिए। बदमाशों ने डाक्टर दंपति को बंधक बनाने के लिए हजारों की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए। शहर के बीचोंबीच जब डकैती जैसी गंभीर वारदात की जानकारी नागरिकों को हुई तो सबके होश उड़ गए। डाक्टर दंपति के यहां वारदात की सूचना पर पुलिस के साथ आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और पूरी जानकारी ली।

बताते हैं कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों को वारदात के खुलासे के लिए लगा दिया गया है मगर पुलिस टीमे अपराधियों तक नही पहुंच सकी है। पुलिस टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए संदिग्धों पर नजर बनाते हुए उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। इधर शहर की इस गंभीर वारदात के लिए एसएसपी डा. ओपी सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को लाहपरवाह मानते हुए कोतवाल राजीव तोमर के अलावा अपराध निरीक्षक सहसवीर सिंह, दरोगा उपदेश कुमार, विनय कुमार, सिपाही सुमित, विक्रांत और 112 पर तैनात सिपाही कमल किशोर को निलम्बित कर दिया हैे। मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!