जनपद बदायूं

दहमी में पंचायत घर निर्माण के बाद इममिया में बनेगा बारातघरः महेश गुप्ता

बदायूं। नगर विकास राजमंत्री महेश चंद गुप्ता ने बदायूं विधानसभा क्षेत्र के गांव दहेमी में बने पार्क व पंचायत घर का शिलान्यास किया है। इसके अलावा उनके द्वारा दो अन्य गांवों में बरातघर निर्माण की ग्रामीणों को सौगात दी।

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव से पहले जो भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने क्षेत्र में जो किया सब जानते है। आज पूरे क्षेत्र में अमन चैन कायम है ज्यादातर गॉव में सडक़, बारातघर, पंचायतघर, नाला की मांग थी जिसे लगातार पूरा कराया जा रहा है। जिस प्रकार से सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी जातिवाद भेदभाव के काम किया है। उसी के अुनसार विधानसभा क्षेत्र में काम होते रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!