जनपद बदायूं

खाद्यान्न महंगाई के दौर में गरीबों को मिलेगा तेल, दाल और नमक, एसडीएम को सौंपी वितरण की जिम्मेदारी

Up Namaste

बदायूं। सरसों का तेल व दाल की बढ़ रही कीमतों से आम जनमानस परेशान है । जिसको देखते हुए सरकार ने गरीबों को राहत दिलाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर माह से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में सरसों तेल, दाल, चना व नमक मुफ्त में दिया जाएगा। इसके लिए शासन से जिले को आपूर्ति हो चुकी है। जिसे पूर्ति विभाग द्वारा ब्लॉकवार आवंटन किया जा रहा है। वितरण की जिम्मेदारी सभी एसडीएम को दी गई है।

सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सामग्री का लाभ जिले के अंत्योदय व पात्र गृहस्थी सवा पांच लाख कार्डधारकों को मार्च 2022 तक मिलेगा। सरसों तेल व दाल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आसमान छू रही कीमतों से तेल व दाल की खरीदने में गरीबों के परिवार का बजट बिगड़ रहा है। इस समस्या से गरीबों को राहत देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि बताया कि सरकार ने दिसंबर से मार्च माह तक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निश्शुल्क में प्रति कार्ड सोयाबीन आयल एक किलो, चने की दाल एक किलो व आयोडिन युक्त नमक एक किलो मुफ्त देने का निर्देश प्रमुख सचिव की ओर से दिया गया है। जिसकी आपूर्ति भी हो गई है। विभाग को 5257.92 क्विंटल चना, इतना ही नमक और खाद्य तेल प्राप्त हो गया है। जिसे ब्लॉकवार आंवटित किया जा रहा है। बताया कि डीएम के माध्यम से सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों को इनका वितरण कराने के निर्देश दिये गये हैं। कोटेदारों को कार्डधारकों में खाद्य सामग्री व तेल वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोटेदार में वितरित किए जाने वाले राशन के साथ कार्डधारकों को ये सामग्री भी दी जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!