उझानी,(बदायूं)। नगर निवासी एक महिला को ई रिक्शा में नशा सुंधा कर उच्चकें उससे सोने-चांदी के जेवर उतरवा कर उसे बेहोशी हालत में रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर जेवर के साथ फरार हो गए। होश में आने पर महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उच्चकों को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला गंजशहीदा नगला निवासी गोकरन की विधवा संगीता देवी अपने पांच वर्षीय पुत्र नंदलाल के साथ घर से बाहर आने के बाद नगर पालिका कार्यालय जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुई। महिला ने तहरीर में कहा हैं कि पंखा रोड पर ई रिक्शा में दो अज्ञात युवक सवार हो गए और उन्होंने बातों-बातों में उसके पुत्र को कपड़े में बंधी एक गड्डी पकड़ा दी और पसीना पोछने के बाहने जेब से रूमाल निकाल कर उसके चेहरे से घुमा दिया जिससे वह बेसुध हो गई और फिर इसके बाद दोनों युवकों ने उसके कानों में पहले सोने के कुण्डल, मंगलसूत्र और चांदी की जेबरी उतरवा ली और उसे रेलवे स्टेशन पर छोेड़ कर फरार हो गए। संगीता का कहना है कि जब वह होश में आई तब रिपोर्ट करने कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस से उच्चकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें पकड़ने की मांग की है। इस मामले में जानकारी करने पर पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है।





