उझानी

परिजनों को बेहोेश करने के बाद लाखों की नकदी और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गद्दीटोला में एक विवाहिता अपने पति बच्चों समेत पूरे परिवार को नशीला दूध पिला कर बेहोश करने के बाद घर में रखी ढाई लाख की नकदी और लाखों रुपया के सोने के जेवरात लेकर एक विवाहिता अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार हो गई। विवाहिता के इस कदम से पूरा परिवार सन्न और सदमे में है। विवाहिता के पति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी नूरहसन पुत्र मेहंदीहसन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आज तड़के लगभग ढाई बजे जब वह रोजे की सेहरी को उठा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला देख घबरा गया। उसने तहरीर में लिखा है कि जब उसका ध्यान पत्नी शबाना की ओर गया तो वह घर से गायब थी और उसके कमरे में रखी सेफ खुली हुई थी जिसमें से 2.40 लाख की नकदी के अलावा लाखों रुपया का सोने का जेवर हार, जंजीर, अंगूठियां आदि गायब थी। नूरहसन का कहना है कि जब उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को देखा तो वह बेहोश पड़े हुए थे जबकि उसके बच्चें उल्टी कर रहे थेे। नूरहसन का कहना है कि उसने किसी तरह सभी को जगाया और आसपास जानकारी की तब पता चला कि उसका पड़ोसी युवक भी उसकी पत्नी शबाना के साथ फरार हैै। बताते है कि विवाहिता की इस हरकत पर पूरा परिवार सदमे में आ गया और फिर पति नूरहसन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी हासिल की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शबाना ने बीती रात सभी को दूध पीने को दिया और दूध पीकर सभी सो गए और दूध में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण किसी को शबाना की हरकतों की भनक तक न लग सकी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!